बाढ़ में डूबा अहमदाबाद, एयरपोर्ट भी हुआ जलमग्न

1262

बुधवार रात गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में शुरू तेज बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. कुछ ही घंटों की बारिश से ही शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. यहां तक कि एयरपोर्ट परिसर भी तालाब में तब्दील हो गया.

हेरिटेज सिटी के एयरपोर्ट पर बारिश का पानी भरने से वहां खड़ी फ्लाइट भी इसकी जद में आ गई. पूरा रनवे भी बारिश के पानी में कहीं गुम हो गया. वहां खड़ी बसें भी आधी डूब गईं.

बारिश से एयरपोर्ट और रनवे पर पानी भरने के बाद फ्लाइट की आवाजाही पर भी असर पड़ा है. सभी फ्लाइट्स 3-4 घंटे की देरी से चल रही हैं. लगातार एयरपोर्ट परिसर से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है. ताकि फ्लाइट सेवा को फिर शुरू किया जा सके.

बता दें कि कई दिनों से गुजरात के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बनासकांठा में मरने वालों की संख्या 43 पहुंच गई है. हालांकि अब वहां पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है. पानी का स्तर जैसे-जैसे कम हो रहा है, वैसे-वैसे बाढ़ से बर्बादी का मंजर भी सामने आ रहा है.