बाबूलाल महतो की अध्यक्षता में किसान काउंसिल की बैठक बिस्फी प्रतिनिधि भवन में हुई। मुख्य मांगों को लेकर 9 अगस्त को जेल भरो आंदोलन की तैयारी।

339

विस्फी दिनांक 17/7/2021 को विहार राज्य किसान सभा, अंचल किसान कौंसिल की बैठक प्रतिनिधि भवन विस्फी मे बाबूलाल महतो के अध्यक्षता मे शुरू हुई,। सबसे पहले पुरे प्रखंड के विभिन्न गांव मे कोविड 19 ,बाढ़ एवं बिजली से दुर्घटना मे मारे गए व्यक्ति के प्रति दो मिनट का श्रध्दांजलि दिया गया।
बैठक मे 9 अगस्त 2021 को जिला समाहरणालय मधुबनी मे तीनो कृषि कानून वापस लेने, महगाई पर रोक लगाने, इस जिला मे बंद परे चीनी मील, सुता मील को चालू करने, बाढ़ से फसल छति का मुआवजा देने, कोविड 19, बाढ़, सर्फ डंस,बिजली के दुर्घटना से मारे गए परिवार को दस दस लाख रूपया देने कि मांग को लेकर जेल भरो आंदोलन मे विस्फी से हजारों की संख्या मे भाग लेने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक मे किसान सभा के जिला मंत्री मनोज कुमार यादव, सुमित्रा देवी, विन्दु यादव, आमोद झा, पुरनी देवी, ललित कुशवाहा, हलखोरी महतो, अरूण झा, रहमति खातुन, कौशल्या देवी, फुलवारी देवी, अखिलेश पंजियार, अरूण यादव, विनोद यादव, एवं अन्य मौजूद रहे।