बिस्फी थाना द्वारा 822 लीटर देसी एवें नेपाली शराब का विनस्टिक्रन

135

822 लीटर देसी एवें नेपाली शराब का विनस्टिक्रन

Bisfi CO Bisfi SHO
oplus_0

बिस्फी थाना द्वारा शराब के 12 कांडों में कुल 822 लीटर देसी एवें नेपाली शराब का विनस्टिक्रन बिस्फी थाना परिसर में आंचलधिकारी एवें थाना अध्यक्ष की उपस्तिथि में कराया गया। बिस्फी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार शराब कारोबारियों के विरोध कार्यवाई करते हुए छापेमारी की जा रही है। आपको बताते चले अबतक लगभग 2000 लीटर से अधिक अर्धनिर्मित महुवा शराब को विनष्ट किया जा चुका है।