बिस्फी प्रखंड प्रमुख ने 4 योजनाओं का किया शिलान्यास।

1204

मधुबनी/बिस्फी- बिस्फी प्रखंड प्रमुख सह पंचायत समिति परामर्शी समिति अध्यक्ष श्रीमती शीला देवी ने 15वीं योजना के अनटाइड मद से चार योजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसमें
ग्राम विस्फी डीह टोल मे मुख्य सड़क से लक्ष्मी यादव के घर तक 5,49200 से सड़क निर्माण किया जाएगा वही 2. ग्राम कमलावारी मे राकेश मित्र के घर से स्कूल तक 400,000 से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। 3. ग्राम सदुल्लहपुर मे सुरेश यादव के घर से जय नारायण यादव के घर तक 400000 से सड़क निर्माण किया जाएगा वही ग्राम सकराढ़ी मे आगनवाड़ी केन्द्र का 600000 मे चारदीवारी का निर्माण किया जाए।  इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख शीला देवी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में प्रखंड क्षेत्र के सभी बुनियादी सुविधाओं को लेकर कार्य करने का अथक प्रयास किया गया हैं। सड़क बिजली स्वास्थ शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम हुआ है आने वाले समय में भी बचे हुए कार्यों को पूरा किया जाएगा।