बिस्फी प्रखंड प्रमुख ने दुरजौलिया सहित कुल 4 योजनाओं का किया शिलान्यास।

1554

मधुबनी विस्फी= आज दिनांक 9 अग्रस्त 2021 को विस्फी प्रखंड प्रमुख सह पंचायत समिति परामर्शी समिति अध्यक्ष श्रीमती शीला देवी ने आज चार योजनाओं का शिलान्यास किया।
1.ग्राम दुरजौलिया मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पोखर तक 400000 की राशि से पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। वही 2. ग्राम रघेपुरा मे रामशरण के घर से गनेश पासवान के घर तक 2.80.700 कि राशि से पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा एवं 3. ग्राम तीसी के शमशान घाट मे 400000 कि राशि से शबदाहगृह का निर्माण कराया जाएगा तथा 4. ग्राम केरबार के मध्य वििद्यालय  मे 4.50.600 कि राशि से चारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा।