बिस्फी में सेविका,सहायिका ने 21 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

263
धरना दे रही सेविका सहायिका
                       धरना दे रही सेविका सहायिका

बिस्फी/मधुबनी : बिस्फी प्रखंड के सेविका, सहायिकाओं ने 21 सूत्री मांगों को लेकर सीडीपीओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। और सरोकार के वादाखिलाफी के विरूद्ध नारेबाजी की। मुख्य मांगों में सरकारी कर्मी का दर्जा दिये जाने, नौकरी नहीं देने की स्थिति में तत्काल मानदेय 25 हजार रूपये करने,सरकार के साथ हुए समझौते को लागू करने तथा काम के घंटे को 8 घंटे करना आदि शामिल है। आंगनवाड़ी सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष अंजिनी कुमारी ने कहा कि भीषण मंहगाई से लगातार सेविकाओं और सहायिका के लिए कम मानदेय के कारण परिवार चलाना गंभीर समस्या बनती जा रही है। हड़ताल के बाद सरकार के साथ हुए समझौते को लागू करने में सरकार बिफल रही है। अंजिनी कुमारी ने सेविकाओं से अपने अधिकार के लिए एक जुट होने की अपील की। तथा 28 फरबरी को जिला मुख्यालय तथा 20 मार्च को विधान सभा घेराव कार्यक्रम में बढ़चढ कर भाग लेने की अपील की। धरना कार्यक्रम में कारण कुमारी, सोनी कुमारी,शवाना खातून,इशरत परवीन,श्वेता कुमारी आदि सेविका एवं सहायिकाओं ने भाग लिया।