बिस्फी विधायक ने बिस्फी के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र सहित परसौनी महादलित टोला और गोबराहि का किया दौरा।

1964

बिस्फी प्रखंड के परसौनी उत्तरी पंचायत के महादलित टोला पर बाढ़ के पानी से प्रभावित जनता ने 9 जुलाई को बिस्फी से बेनीपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया था। इसी संबंध में आज बिस्फी भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने आज परसौनी उत्तरी पंचायत के महादलित टोला पर पहुंच कर जनता से मिले। मुहल्ले की जनता को हर संभव राहत पहुंचाने और समस्याओं के जल्द निदान का आश्वाशन भी दिया। विधायक हरिभूषण ठाकुर ने बाढ़ के पानी में डूब माधव यादव के परिवार से भी मिले, और परिवार को हर संभव मदद की गुहार भी लगाई। विधायक ने आज क्षेत्र के रूपौली, खंगरैटा, भगौती, इवेन अन्य बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। ग्रामीणों की मांग थी के पानी में डूब रहे लोगों को राहत पहुंचाई जाए और साथ ही पूल का निर्माणन किया जाए जिससे टोला पर जाने वाले लोगों को आने जाने में सहूलत हो सके। मैं आपको बता दूं फिलहाल …