बिहार के डीजीपी ने कहा, लॉकडाउन के बाद बेहतर काम करनेवाले पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मानित

287

डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने पुलिस अधिकारियों और जवानों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार पुलिस जनसेवा से इतिहास रच रही है। पुलिसकर्मियों के लिए जारी संदेश में कहा कि कोरोना संकट की वजह से आज पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है। हमारा देश और बिहार राज्य भी इस महामारी से अछूता नहीं है। संकट की इस घड़ी में महामारी से बचने के लिए लोग घरों के अंदर है तो हमारे अफसर और जवान दिन-रात उनकी सेवा में लगे हैं।

डीजीपी ने कहा कि जिस तरह से पुलिस जान हथेली पर लेकर काम कर रही है उसके लिए मैं उन्हें प्रणाम और सलाम करता हूं। जिस बिहार पुलिस पर लोग कई तरह के इलजाम लगाते थे वहीं पुलिस आज जनसेवा से इतिहास रच रही है। मुझे अपने अधिकारियों और जवानों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के खत्म होने पर संकट की इस घड़ी में ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे सभी रैंक के पुलिस अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया जाएगा।

डीजीपी ने इस दौरान पुलिसकर्मियों को लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए तत्पर रहने की सलाह देते हुए कहा कि उल्लंघन करनेवालों को किसी हाल में नहीं छोड़े। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।