बिहार के मधुबनी जिला में 3 करोड़ रु के धोखाधड़ी का मामला।

1055

बिहार मधुबनी जिला के परसौनी गांव निवासी इम्तियाज़ अहमद भारतीए शाख एवं बचत बतौर बैंक में जमा हुए रुपए देने से इंकार कर रहा हैं, तीसी और परसौनी के लोगों को कुल लगभग 3 करोड़ रू का चूना लगाया। पहली बात कहीं न कहीं बैंक गैर कानूनी था दूसरी बात झूटा आश्वाशन देकर जनता को धोका दिया इसलिए जनता पूरी तरह से आक्रोशित है, और मैनेजर के खिलाफ कारवाई की मांग कर रहे हैं। और अपने पसीने का कमाया हुआ रुपए प्राप्त करना चाहते है और इसके लिए जनता ने घंटों परसौनी लहरिया सराय चौक पर सड़क जाम कर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कानूनी कार्रवाई की प्रशाशन से मांग की और पतौना ओपी थाना के प्रशासन ने भी आक्रोश जनता को समझाया बुझाया और आश्वाशन दिया कि आप लोगों की मांग को पूरा करने का हम काम करेंगे।

वहीं एमआईएम युवा नेता परवेज़ हसन दानिश ने भी जनता को संबोधित करते हुए इस लड़ाई में हर संभव मदद करने और घोटाले बाज मैनेजर को कानूनी सजा दिलाने के साथ आपका ख़ून एवं पसीने का कमाया हुआ गबन किया पैसा दिलाने के लिए हम अंथक पर्यास करेंगे बस आप लोगो इसी तरह जागरूक होकर इस लड़ाई का हिस्सा बने रहें,