बिहार के मधुबनी में स्वास्थ केंद्र का हाल बेहाल। युवाओं का अभियान का रहा है रंग

385

आज मधुबनी जिला के लौकहा लौकही बिधान सभा अंतर्गत सिसवार अस्पताल का दौरा स्थानीय विधायक सह आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने किया । साथ साथ उन्होंने अस्वासन दिया कि इस बात को विधानसभा में पूर्व में भी उठाया था और इस बार भी कल के विधान सभा सत्र में उठाऊंगा।ऒर कोशिस रहेगा कि इस बार के चुनाव से पहले बने पूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 30 बेड का सुख सुविधा सम्पन्न अस्पताल का अविलंब बने। साथ साथ उन्होंने सिसवार युवशक्ति को भी सुभकामना और धन्यवाद दिया जो गांव से दूर रहते हुए भी इस मुहिम को आगे लेकर आये। युवशक्ति के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत मिथिला परंपरा अनुसार पाग और डोपटा से किया। मौके पर मौजूद फुलपरास ब्लॉक प्रमुख रूपेश चाँढ़ , पूर्व जिला परिषद सदस्य दोरिक पूर्वे, मुखिया प्रतिनिधि राजेश झा , आदित्य झा (पप्पू) गजेंद्र झा , गोपाल झा, मुकुन्द झा, अशोक जयसवाल, प्रदीप जायसवाल, सुधीर मिश्रा, मो. इब्राहिम , और तमाम युवशक्ती के मेम्बर उपस्थित थे। बिगत 3 माह से सिसवार युवशक्ति के हजारों युवा ने विभिन्न सोशल मीडिया और जमीनी स्तर पर मुहिम छेड़ रखा है अस्पताल नहीँ तो वोट नही आज उसी का नतीजा है कि माननिये विधायक जी को मजबूरन इसपर संज्ञान लेना पड़ा। सिसवार युवशक्ति की लड़ाई जारी रहेगी जबतक अस्पताल का निर्माण ना हो जाये।