बिहार दौरे पर नागर विमानन मंत्री, 25 अक्टूबर से दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुआत के कयास तेज

291

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी शनिवार की सुबह 8.50 बजे पटना एयरपोर्ट आएंगे। वे एयरपोर्ट से सुबह 9 बजे हवाई मार्ग से सीधे दरभंगा के लिए जाएंगे, जहां दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 

गौरतलब है कि दरभंगा में एयरपोर्ट को यात्री सेवाओं के अनुकूल तैयार किया जा रहा है और अक्टूबर में इसके विधिवत शुरुआत की तैयारी है। यहां से तीन शहरों के लिए विमान सेवाएं भी शुरू की जानी है, जिसकी जानकारी आपको अपने अखबार हिंदुस्तान ने पिछले महीने सबसे पहले दी थी।  

दरभंगा में निर्माण कार्यों के निरीक्षण के बाद वे देवघर के लिए रवाना होंगे, जहां एयरपोर्ट का भी निरीक्षण करेंगे। दोपहर दो बजे वे देवघर से पटना एयरपोर्ट लौटेंगे। शाम 3.45 बजे से 4.15 तक पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मुआयना करेंगे और इसी बीच वे मीडिया को संबोधित करेंगे। शाम साढ़े चार बजे वे मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग के नए सुरक्षा जांच एरिया की विधिवत शुरुआत करेंगे। शाम 4.30 बजे वे विमान से दिल्ली के लिए लौट जाएंगे।

Advertisement
Rosera ( Bihar )