बिहार पंचायत चुनाव। किस जिले में कब होगी वोटिंग, देखें पूरी लिस्ट।

1105
  1. बिहार मेें पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है। बिहार चुनाव आयोग ने मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की। चुनाव के लिए मतदान 11 चरणों में होंगे। अधिसूचना जारी होने के साथ प्रत्याशी अब बुधवार से छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कर सकेंगे। नामांकन के लिए उनको सात दिनों का समय मिलेगा। आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी के समय निर्धारित कर दिए हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे।

जानें कहां कब होगी वोटिंग:

पहला चरण : 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड में
दूसरा चरण : 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड में
तीसरा चरण : 08 अक्टूबर को 35 जिलों के 50 प्रखंड में
चौथा चरण : 20 अक्टूबर को 36 जिलों के 53 प्रखंड में
पांचवां चरण : 24 अक्टूबर 38 जिलों में 58 प्रखंड में
छठा चरण : 03 नवंबर 37 जिलों के 57 प्रखंड में
सातवां चरण : 15 नवंबर को 37 जिलों के 63 प्रखंड में
आठवां चरण : 24 नवंबर काे 36 जिलों के 55 प्रखंड में
नौवां चरण :  29 नवंबर को 35 जिलों के 53 प्रखेंड में
10 वां चरण : 08 दिसंबर 34 जिलों के 54 प्रखंड में
11 वां चरण :  12 दिसंबर को 20 जिलों के 38 प्रखंड में