बिहार : पटना में ठंड का कहर जारी, सभी स्कूल 12 जनवरी तक बंद

347

बिहार की राजधानी पटना में ठंड का कहर जारी है। सुबह के समय ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा पांच तक के स्कूल 12 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही 9 जनवरी से 6-12 क्लास तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच ही संचालित होंगे।

यह आदेश सभी निजी और सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस आदेश का अनुपालन कराने को कहा है। शीतलहर शुरू होने के कारण 27 दिसंबर से स्कूल बंद हैं। तापमान बढ़ने पर कक्षा पांच तक के स्कूल भी खोलने का निर्णय लिया जाएगा।

कुछ हिस्सों में आज होगी बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पटना सहित बिहार के कुछ हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण पश्चिम के जिलों में बारिश की अधिक संभावना है। बादल छाने के कारण अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री तक वृद्धि होगी। इसके बाद इसमें गिरावट आएगी।

इन जिलों में कहीं-कहीं हो सकती है बारिश 
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद, पटना, बेगूसराय, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, गया।