बिहार :बारिश से प्रदेश में 13 लोगों की मौत, 22 जिलों में बाढ़ का खतरा, सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

494

पटना:बारिश से गया में 5, कैमूर में 3 और भाेजपुर, नवादा, समस्तीपुर व मोतिहारी में एक-एक की माैत हाे गई है.दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से राज्य के 22 जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.आज भी बारिश से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है.अभी भी तेज़ बारिश हो रही है.रात भर बारिश हुई .राजधानी के 80% क्षेत्र पानी में डूब चुका है.

मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में भारी बारिश को लेकर बिहार के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया, उनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, वैशाली और मुंगेर शामिल हैं.
वहीं 9 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और पटना सहित 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 52 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान बिहार में बारिश की स्थिति बनी रहेगी. 3 अक्टूबर तक स्थिति सामान्य होने की संभावना है.
बिहार सरकार के जलसंसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि गंगा, कमला बलान, बागमती नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

वहीं बिहार सरकार ने राजधानी पटना का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है

राजेंद्र नगर : 947319129 या 9006192686 एसडीआरएफ अधिकारी : 9110099313 कदमकुआं : 8210286544 या 9431295882 एसडीआरएफ अधिकारी : 9801598289 पत्रकारनगर :  7992297183 एनडीआरएफ अधिकारी : 9973910810 कंकड़बाग  : 6203674823  एसडीआरएफ अधिकारी : 8541908006 पटना सिटी  : 7903331869 या 8340582547