बिहार: भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, मुजफ्फरपुर के SSP के ठिकानों पर छापे

494

पटना : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़े कार्रवाई मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार के आवास समेत उनके रिश्‍तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. सूत्रों के मुताबिक, विशेष निगरानी विभाग ने अब तक उनके पास से साढ़े सात लाख नकद और साढ़े पांच लाख के आभूषण के अलावा 45 हज़ार की करेंसी भी बरामद की है, जो नोटबंदी के बावजूद उन्होंने अपने पास रखी हुई थी. विवेक कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया गया है.

इस संबंध में दर्ज एफआईआर के अनुसार, जहां उनकी अधिकारिक आय एक करोड़ 56 लाख थी. वहीं उनके द्वारा घोषित संपत्ति दो करोड़ छह लाख की है. विभाग के अनुसार, आय का मतलब उन्होंने जितना पैसा कमाया और उसमें एक भी पैसा उन्होंने जीवन पर ख़र्च नहीं किया. विवेक कुमार ने बैंक में जमा राशि के अलावा फिक्‍स डिपोजिट और किसान विकास पत्र के रूप में दिखाया है.

फिलहाल मुजफ्फरपुर के अलवा उतर प्रदेश के कई शहरों में उनके परिवार वालों के यहां छापेमारी जारी है.