बिहार में रेलवे पर बारिश का प्रचंड प्रहार, सिग्नल फेल, पटरियां भी धंसी

340

 

पटना :बिहार में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश का असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा रहा है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 44 ट्रेनों की आवाजाही बारिश की वजह से प्रभावित हुई है. आज खुलने वाली 13 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. इनमें से कुछ ट्रेनें पटना से खुलने वाली थीं, तो कुछ रेलगाड़ियां पटना से गुजरने वाली थी.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेल लाइन पर किशनपुर-रामभद्रपुर के मध्य पुल नंबर 12 के पास की जमीन धंसने के कारण इस रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि सोनपुर मंडल के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर भारी बारिश के कारण ट्रैक पर पानी जमा हो जाने के कारण आधी रात से डाउनलाइन के होम सिग्नल फेल हो गए हैं, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.