बेगूसराय में गैंगवार, युवक को गोलियों से भून डाला, गांव में दहशत

429

बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। गैंगवार में एक युवक को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। घटना नावकोठी व डंडारी थाना क्षेत्र के बॉर्डर के समीप तुर्किया गांव की बताई जा रही है।

मृतक युवक की पहचानन नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा निवासी सहदेव महतो के पुत्र तुलसी महतो के रूप में हुई है। युवक का शव एक घर से बरामद हुआ है।उसका हाथ-पांव बंधा हुआ था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उसे तीन गोली लगी हुई थी। पुलिस के अनुसार मृतक युवक भी अपराधी प्रवृति का था। कई मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। सूचना पर नावकोठी और डंडारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई। हत्याकांड से तुर्किया सहित आसपास के गांव में दहशत का माहौल है। लोग गैंगवार की आशंका से सहमे हुए हैं।