बेनीपट्टी बसैठ न्यू फॅमिली डेंटल क्लिनिक के दंत चिकित्सक दरभंगा में हुए सम्मनित।

809

 

 

आज 24 फरवरी 2022 को टारगेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी दरभंगा में एक दिवसीय कार्यशाल सह सम्मान समरोह का आयोजन किया गया, जिसमे चिकित्सा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ हिब्बन कैंसर न्यू फैमिली डेंटल क्लिनिक बसैठ को पूर्व सिविल सर्जन भागलपुर सह प्रिंसिपल के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, इस सम्मान समारोह में डॉ अशरफ हसन भागलपुर को भी सम्मानित किया गया , इस मौके पर टारगेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के फाउंडर डॉ इंतेखाबुल साहब एक्स सिविल सर्जन व प्रिंसिपल डॉ ज़फर आलम डॉ अशरफ अशरफ हसन भागलपुर एवं अन्य लोग मौजूद रहे।