बैंकों में आज से दो दिनों की हड़ताल

303

वेतन में इजाफे समेत कई मांगों को लेकर बैंक आज और कल हड़ताल पर हैं. हड़ताल का असर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत कई सार्वजनिक बैंकों पर पड़ेगा. इनके उपभोक्ताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. खासतौर पर एटीएम मशीनों में पैसे की किल्लत हो सकती है. हालांकि, इस हड़ताल से प्राइवेट बैंक दूर हैं. ये हड़ताल ऐसे समय में हो रहा है जब आज संसद में आर्थिक सर्वे और कल यानी 1 फरवरी को बजट पेश किया जाना है.