ब्लू व्हेल जैसा खतरनाक गेम बॉलीवुड भी कई बार खेल चुका है

1178

ब्लू व्हेल जैसी खतरनाक गेम के खूनी खेल से पूरी दुनिया में खौफ पैदा कर दिया है. 200 से ज्यादा युवाओं को मौत की नींद सुला चुका ये गेम ऑनलाइन यूजर्स को अपना टारगेट बना रहा है. इस ऑनलाइन चैलेंज गेम की दीवानगी के चलते ही लोग सुसाइड जैसे चैलेंज को भी करने से नहीं कतरा रहे.

लेकिन क्या सिर्फ ऑनलाइन गेम में दिए गए चैलेंज से ही लोग रोमांचि‍त हो रहे हैं? नहीं, क्योंकि ब्लू व्हेल जैसी गेम की तरह बॉलीवुड फिल्मों में ही कई ऐसे खतरनाक चैलेंज देखे और दिखाए जा रहे हैं. ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं जिनमें एक्टर्स खुद को चैलेंज देकर हैरतअंगेज स्टंट को अंजाम देते हुए दिखाए गए हैं.

बाहुबली का पर्वत पर चढ़ने का चैलेंज

ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बाहुबली के एक सीन को ही ले लें जिसमें एक्टर प्रभास शि‍वा के किरदार में उस पर्वत पर चढ़ने का चैलेंज लेते हैं जिस पर आजतक कोई चढ़ने में सफल नहीं हुआ. और फिल्म में उनके इस चैलेंज को अंजाम देते हुए भी दिखाया गया है. लेकिन आपको बता दें कि हाल ही 27 साल के बिजनसमैन इंद्रपाल पाटिल ने बाहुबली के स्टंट को कॉपी करने के चक्कर में एक झरने से छलांग लगा दी और उनकी मौत हो गई.