भारत बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर

337
CAA के खिलाफ नवादा में हो रहा है प्रदर्शन .मसीह उद्दिन कर रहे नेतृत्व

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने आज यानी बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है.

काला कानून #CAA, #NRC और NPR वापस लेने की मांग को लेकर राजधानी पटना में भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे जन अधिकार पार्टी (लो) राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव

इस बंद में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ मुख्य रूप से बहुजन क्रांति मोर्चा, भाकपा माले व इंसाफ मंच शामिल हैं.
ट्विटर पर बहुजन क्रांति मोर्चा नाम के संगठन का पोस्टर तेजी से वायरल हुआ जिसमें लिखा था कि 29 जनवरी को देशभर में सीएए, एनआरसी और ईवीएम के खिलाफ कार्यक्रम किए जाएंगे और आंदोलन किया जाएगा. साथ ही इस पोस्टर में डीएनए पर आधारित एनआरसी लागू करने की बात कही गई है.

CAA के खिलाफ नवादा में हो रहा है प्रदर्शन .मसीह उद्दिन कर रहे नेतृत्व

मुस्लिम संगठनों और व्यापारिक संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया है.बिहार में इमारत ए शरिया की भी हिमा

जाप ने किया आरा-पटना मार्ग जाम, माले ने किया पूर्वी रेलवे गुमटी जाम

यत है.इधर, बंद के आह्वान के बाद प्रशासन भी अलर्ट पर है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

गया में भारत बंद कराते बंद समर्थक
बंद के समर्थन में शेरघाटी के हमज़ापुर में जी टी रोड जाम,सभी दुकानें बंद