भारत में कोरोना LIVE: मुंबई में दो मरीज वेंटीलेटर पर, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 175 हुई

401

सार

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 175 हो गई है। आज 24 नए मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में पहले मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं, लखनऊ में दो और मरीज पाए गए हैं। राजस्थान में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित हैं। यहां पढ़ें देश में कोरोना का पल-पल का अपडेट…

विस्तार

कुल संक्रमित 175 भारतीय 150 विदेशी 25
राज्य कुल संख्या भारतीय विदेशी ठीक हुए
महाराष्ट्र 49 46 3 0
केरल 27 25 2 3
हरियाणा 17 3 14 0
दिल्ली 17 16 1 5
यूपी 19 18 1 4
कर्नाटक 15 15 0 0
राजस्थान 7 5 2 3
लद्दाख 8 8 0 0
तमिलनाडु 2 2 0 1
जम्मू-कश्मीर 4 4 0 0
पंजाब 1 1 0 0
तेलंगाना 6 4 2 1
आंध्र प्रदेश 2 2 0 0
ओडिशा 1 1 0 0
उत्तराखंड 1 1 0 0
पश्चिम बंगाल 1 1 0 0
चंडीगढ़ 1 1 0 0
पुड्डुचेरी 1 1 0 0
छत्तीसगढ़ 1 1 0 0

लोकसभा में उठा का मुद्दा, विदेशों में फंसे भारतीयों पर पीएम के बयान की मांग
लोकसभा में गरुवार को विभिन्न दलों के सदस्यों ने कोरोना वायरस का मुद्दा उठाते हुए इससे निपटने में सरकार के प्रयासों की सराहना की। साथ ही दुनिया के कई क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को वापस लाने, जांच की सुविधा का विस्तार करने एवं सदन में प्रधानमंत्री के बयान की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह एक ऐसा विषय है जिससे केंद्र एवं राज्य सरकारों को मिलकर निपटना है ।

निचले सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दुनिया में कोरोना वायरस के कारण स्थिति गंभीर है और भारतीय समुदाय के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को इटली, अमेरिका सहित अन्य देशों में फंसे लोगों को बाहर निकालना चाहिए । तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण दुनिया हिल गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री सदन को भी संबोधित करें।

मूल्याकांन का काम घर से करेंगे शिक्षक: दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया। अभी तक स्कूल छात्रों के लिए बंद थे और परीक्षाएं चल रही थीं। शिक्षा निदेशालय ने कहा, ‘सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित की जाती हैं। स्कूल शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए भी बंद रहेंगे।’ विभाग ने कहा, ‘शिक्षकों को वार्षिक परीक्षा के लिए मूल्यांकन का काम घर से करना होगा जबकि बोर्ड परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन का काम सीबीएसई ने निलंबित कर दिया है।’

महाराष्ट्र में दो और पॉजिटिव मामले, अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखे गए
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दो और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि दोनों मरीज मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। इसी के साथ प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है।

लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए: उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को राज्य के लोगों से अपील की कि वे अपने घरों से बाहर नहीं निकलें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। ठाकरे ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, ‘लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए।’ मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस संबंधी स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है और प्रधानमंत्री ने राज्य को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

सिंगापुर से 50 छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेंगे: सामंत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सिंगापुर में भारतीय दूतावास के सम्पर्क में हैं, जहां कोरोना वायरस के कारण विमान सेवाएं निलंबित होने के कारण भारतीय छात्र फंसे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि छात्रों के भारत लौटने तक दूतावास उनकी देखभाल करेगा। बयान में कहा, ‘मुख्यमंत्री ने एक छात्रा बोडास से बात की है और उसे सुरक्षित वापसी का आश्वासन दिया है।’ इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने भी सिंगापुर में फंसे 50 छात्रों की सुरक्षित देश वापसी का आश्वासन दिया था।

मुंबई में डब्बावालों ने टिफिन डिलीवरी सेवाएं निलंबित कीं
मुंबई में डब्बावालों ने अपनी टिफिन डिलीवरी सेवाएं 31 मार्च तक निलंबित कर दी हैं।

सिंगापुर से लौटे छह यात्रियों को बोरीवली स्टेशन पर ट्रेन से उतारा
सिंगापुर से लौटे छह यात्रियों को बोरीवली स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा गया, उनके हाथों पर ‘होम क्वॉरेंटाइन’ की मुहर लगी थी : अधिकारी ।

कर्नाटक में एक और मामले की पुष्टि
कर्नाटक में कोरोना वायरस के एक और मामले पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 15 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने यह जानकारी दी।

कपड़े धोने वाले कर्मचारियों ने मरीजों के वार्ड से आने वाले कपडों को धोने से किया इनकार
महाराष्ट्र के यवतमाल अस्पताल में कपड़े धोने वाले कर्मचारियों ने उस पृथक वार्ड से आने वाले कपड़ों को धोने से इनकार कर दिया जिसमें कोरोना वायरस के तीन मरीज भर्ती हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारी करेंगे घर से काम
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते देश के प्रमुख कारोबारी समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है और समूह अस्पताल, खुदरा दुकानों तथा दूरसंचार जैसे उपभोक्ता से सीधे रूबरू होने वाले कारोबारों में न्यूनतम कर्मचारियों से काम चलाएगा। अधिकारियों ने बताया कि अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी अपने कर्मचारियों और व्यापार पर नए कोरोनावायरस (कोविड -19) के प्रकोप के प्रभाव का मूल्यांकन करने के लिए लगभग हर तीसरे दिन एक बैठक करेंगे।

लखनऊ में दो और नए कोरोना संक्रमित मरीज
लखनऊ में कोरोना वायरस के दो और मरीज सामने आए हैं। दोनों को केजीएमसी में भर्ती कराया गया है। दोनों संक्रमित मरीजों के नमूने बुधवार को लिए गए। आज आई रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं। एक मरीज निशातगंज तो दूसरा लखीमपुर का रहने वाला है।

छत्तीसगढ़ में पहले मामले की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में लंदन से लौटी 24 वर्षीय एक युवती के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है। युवती और उसके माता पिता को रायपुर के एम्स में निगरानी में रखा गया है। रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के अधीक्षक करन पीपरे ने बताया कि रायपुर निवासी 24 वर्षीय एक युवती के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

आईसीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित
आईसीएसई बोर्ड ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आईसीएमआर में 826 नमूनों का परीक्षण, एक भा पॉजिटिव नहीं 
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि 826 नमूनों का परीक्षण किया गया, उनमें से एक भी नमूना पॉजिटिव नहीं आया है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि
आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे मामले की पुष्टि हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 15 मार्च को इंग्लैंड से लौटा एक शख्स इस विषाणु से संक्रमित पाया गया है। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘युवक को ओंगोले में रिम्स के अलगाव वार्ड में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है।’

मुंबई में दो महिला संक्रमित, प्रदेश में कुल संख्या 47 हुई
महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मुंबई में दो नए कोविड-19 के मरीज सामने आए हैं। ब्रिटेन की यात्रा से लौटी एक 22-वर्षीय महिला और दुबई से वापस आई उल्हासनगर की एक 49 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। राज्य में सकारात्मक मामलों की संख्या 47 तक पहुंच गई है।

भारतीय रेलवे ने रद्द कीं 155 ट्रेन
रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे और यात्रियों की कम संख्या के कारण गुरुवार को 84 और ट्रेनों को रद्द कर दिया जो 20 से 31 मार्च के बीच नहीं चलेंगी। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही रद्द ट्रेनों की कुल संख्या 155 पर पहुंच गई है। यात्रियों को 100 फीसदी किराया वापस दिया जाएगा। वहीं, तमिलनाडु में चेन्नई हवाई अड्डे पर 50 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 34 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

देश में आज 15 नए मामले, 166 हुई संक्रमति मरीजों की संख्या
देश के 18 राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है। आज 15 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 141 भारतीय हैं जबकि 25 विदेशी शामिल हैं। 15 लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं, वहीं तीन लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े गुरुवार सुबह नौ बजे तक के हैं।

राजस्थान में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रित
राजस्थान में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। आठ मार्च को इटली से लौटे झुंझुनूं के दंपती और उनकी दो साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पति की उम्र 33 वर्ष, पत्नी की 31 साल है। इसी के साथ प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात हो गई है।

चंडीगढ़ में 23 साल की लड़की संक्रमित
चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में भर्ती कोरोना की एक संदिग्ध मरीज में बुधवार की रात कोरोना की पुष्टि हुई है। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला मामला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पीजीआई के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट में हुई जांच में मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चंडीगढ़ निवासी लड़की रविवार सुबह इंग्लैंड से लौटी थी। सर्दी जुकाम की शिकायत पर उसे जीएमसीएच में सोमवार को भर्ती कराया गया था। अब उसकी हालत सामान्य है।