भुवनेश्वर ने बताया- इस कारण AUS के खिलाफ मैच हार गई टीम इंडिया

511

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के दो बड़े विकेट गंवाना भारतीय टीम को महंगा पड़ा और यह मैच का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना दूसरा टी-20 मैच खेलने वाले जेसन बेहरेनडॉर्फ ने पहले ही ओवर में टीम इंडिया के दो बेहतरीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. इसी के बाद ही मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हो गया था.

भुवनेश्वर ने कहा, ‘बेहरेनडॉर्फ ने सचमुच अच्छी गेंदबाजी की. उसने पिच का पूरा फायदा उठाया. वह जिस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करता है, उस हिसाब से यह विकेट बिलकुल सही था. टी20 में तीन या चार विकेट हासिल करने के लिए आपको थोड़ा भाग्यशाली होना चाहिए. रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट हमारे लिए काफी अहम था और पहले ही ओवर में इनके विकेट गंवाना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए फायदेमंद रहा.’

भुवनेश्वर ने कहा, ‘बेहरेनडॉर्फ की गेंदबाजी में तेजी के साथ स्विंग ने भी काफी अंतर ला दिया. यह बिलकुल सामान्य चीज है. वह गेंद को स्विंग करता है, उसमें तेजी भी है. सबसे अच्छी चीज इस विकेट के लिए सही लाइन और लेंथ थी. जैसा कि मैंने कहा कि टी-20 में तीन या चार विकेट हासिल करना भाग्य की बात है.’

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, इस पर भुवनेश्वर ने कहा, ‘यह बल्लेबाजी के लिए कठिन विकेट था. बारिश आई थी, यह गीला विकेट था. इसलिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने विकेट का पूरा फायदा उठाया.’

गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली इस मैच में जेसन बेहरेनडॉर्फ को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला. बेहरेनडॉर्फ ने चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट झटके. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, मनीष पांडे और शिखर धवन का विकेट शामिल था.