भोजपुर: याद किए गाए माले नेता राम नरेश राम

433

भोजपुर: : कम्युनिस्ट क्रांतिकारी नेता कामरेड राम नरेश राम.पारस कि याद मे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भोजपुर के सहार पंचायत मे किया गया जिस मे अरवल जिला के माले सचिव महानंद जी, विधायक सुदामा प्रसाद सिंह शाह शाद आदी मोजुद थे

विधायक सुदामा प्रसाद अरवल जिला माले सचिव महानंद और शाह शाद पूर्व विधायक कॉमरेड रामनरेश राम संकल्प सभा में

वक्ताओं ने कहा कामरेड राम नरेश राम का पूरा जीवन क्रांति और सामाजिक बदलाव के प्रति समर्पित था. 9 साल पहले जिनकी आज ही के दिन चिन्तन-क्रिया बंद हो गई थी. इस तरह भरोसे के साथ अपने कार्यभार हम पर सौंप कर हमें अल्विदा कह दिया था, वो शख्सियत थे कामरेड राम नरेश राम.

वह हम क्रांतिकारियों और गरीब गुरबों के बीच “पारस जी” के नाम से लोकप्रिय थे. कामरेड पारस जी हम क्रांतिकारियों के प्रेरणास्रोत रहे हैं और हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.