मंदी की मार अब अशोक लेलैंड ने भी अपने पांच प्लांट बंद करने का किया ऐलान

433

मारुति सुजुकी के बाद भारी वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड ने भी कम मांग को देखते हुए अपने पांच प्लांट्स में नो वर्क डेज का ऐलान कर दिया है। सितंबर में अशोक लेलैंड ने अपने प्लांट्स में पांच से 18 दिन तक कामकाज बंद रखने का ऐलान किया है, कंपनी ने सबसे ज्यादा पंतनगर में 18 दिनों के लिए कामकाज बंद करने का फैसला किया है.

इसके अलावा अलवर में 10 दिन, भंडारा में 10 दिन, एन्नोर में 16 दिन और होसुर के प्लांट में 5 दिन कामकाज बंद रखने का फैसला किया गया है. पिछले सप्ताह मारुति सुजुकी ने भी अपने दो प्लांट्स में दो दिन 7 और 9 सितंबर का नो प्रॉडक्शन डे घोषित किया था। मारुति ने 16 साल बाद ऐसा किया था।