मधुबनी के प्रभारी डी ई ओ निलंबित। घोटाले के आरोप

657

राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव और सप्रती मधुबनी के प्रभारी DEO राजेश कुमार को शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मधुबनी: राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव और सप्रती मधुबनी के प्रभारी DEO राजेश कुमार को शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फर्नीचर और आधारभूत संरचना के के निर्माण के लिए भेजी गई राशि के खर्च पर असंतोष जताते हुए लापरवाही का आरोप लगाते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने उन्हें निलंबित किया है। निलंभन की अवधी में उनका मुख्यालय दरभंगा आरडीडीई कार्यालय रहेगा।