मधुबनी जिला के बसैठा में न्यू फैमिली डेंटल क्लिनिक पर उद्धघाटन समारोह, पूर्व केंद्र मंत्री डॉक्टर शकील भी हुए शामिल।

496

आज दिनांक 3-11-2020 को बेनीपट्टी प्रखंड के बसौठा चौक पर न्यू फैमिली डेंटल क्लिनिक का उद्धघाटन हुआ, इस हाई टेक डेंटल क्लिनिक के उद्धघाटन के आैसर पर मुख एवे दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिब्बान कैसर ने कहा के इस क्लिनिक के खुलने के बाद अब बिस्फी और बेनीपट्टी के लोगों को दांत चिकित्सा के लिए दरभंगा या मधुबनी जाने की जरूरत नहीं। उद्घाटन के शुभ औसर पर भारत सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर शकील अहमद शामिल होकर अपनी बात रखी, और परिवार को इस खुशी के अवसर पर मुबारकबाद भी दिया। उद्धघाटन के शुभ औसर पर पूर्व केंद्र मंत्री डॉक्टर शकील अहमद के साथ साथ बिस्फी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनाब सुल्तान अहमद शमशी, जनाब कैसर हिलाल, जनाब गजनफर जलाल गगन, इरफानुल हक, डॉक्टर अशरफ हसन, डॉक्टर अबू हुजैफा, डॉक्टर अशरफ, डॉक्टर देवेन्द्र, डॉक्टर गैरुल , डॉक्टर वक़ास, डॉक्टर गेयरुल, डॉक्टर अमित, डॉक्टर नसीरुद्दीन, शामिल थे, वहीं सैकड़ों चाहने वालों ने फोन के माध्यम से बधाई दिया।