मधुबनी पुलिस ने मोतिहारी से 2 अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार 

480

पैसा छीन कर भागने वाले अपराधियों को मधुबनी पुलिस ने मोतिहारी से किया गिरफ्तार 

मधुबनी / बासोपट्टी: बासोपट्टी थाना क्षेत्र में 23 फरवरी और 2 मार्च को हुए घटना में पहले राम प्रकाश यादव का 42000 रु, और फिर 2 मार्च को मो एहसान का 54000 रु छीनकर भागने का मामला सामने आया था, दोनों मामला दर्ज होने के पश्चात उदभेदन शुरू किया गया| पुलिस अधीक्षक, मधुबनी दोनों मामले में विशेष टीम गठित कर घटना में संलिप्त अपराधकार्मियों की गिरफ़्तारी तथा छीने गए रुपयों के बरामदेगी हेतु विशेष टीम के सदस्यों को निर्देशित किया गया| विशेष टीम के पुलिस कर्मियों द्वारा तौरित कार्यवाई करते हुए छापेमारी कर उक्त दोनों घटना में संलिप्त कुल 2 अपराधकार्मियों को छीने गए पैसे और पासबुक के साथ पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) जिला के पिपराकोठी थाना स्थित ग्राम बेलतविया से गिरफ्तार किया गया|

अपराधकर्मी के पास से बरामद लूटा हुआ पैसा और पासबुक एवें अन्य सामान
अपराधकर्मी के पास से बरामद लूटा हुआ पैसा और पासबुक एवें अन्य सामान

गिरफ़्तार किए गए अपराधकर्मी मो कासिम और अलमेंद्र कुमार के पास से छीने गए 21000 रु और छीना गया पासबुक बरामद किया गया| दोनों अपराधकर्मी पूर्वी चम्पारण जिला का निवासी है|