मधुबनी विधानसभा से ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट के उम्मीदवार अमानुल्लाह खान ने प्रेस को किया संबोधित।

438

आज दिनांक 13-10-2020 को ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट, समाजवादी जनतादल डेमोक्रेटिक (डी) के घोषित उम्मीदवार अमानुल्लाह खान के आवास पर संयुक्त फ्रंट की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस को संबोधित करते हुए फ्रंट के प्रत्याशी अमानुल्लाह खान ने कहा के मधुबनी विधानसभा के लोगों की उपेक्षा में खड़ा उतरूंगा। मैंने अपने ज़िन्दगी का अधिकतम वक़्त समाज सेवा में ही बिताया है। चाहे प्रस्तथी जो भी रही हो, हर सुख दर्द में लोगों का स्नेह प्यार मिला है। पिछले 15 वर्षों से मधुबनी विधानसभा के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। मै। विश्वाश दिलाना चाहता हूं के आपलोग मुझे अपना प्यार दें, में आप लोगों के विश्वाश पे खड़ा उतरूंगा। मेरी पहली प्राथमिकता मधुबनी विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, गाली नली , पुल पुलिया, ईवें किसान की समस्या को दूर करने के इलावा भ्रष्टाचार एवें कमीशनखोरी को दूर करूंगा। इस प्रेस वार्ता में मौसुद SJDD के ज़िला अध्यक्ष सुरेश चंद्र चौधरी, RLSP के ज़िला अध्यक्ष मंजू राय, शमशुल हक खान, लाल नेता, अब्दुल वकील, मो इम्तियाज़, हेमंत कुमार सिंह, नौशाद आलम, मोहम्मद अब्बास, जगन्नाथ यादव, संजय यादव, महताब सिद्दीकी, मोहम्मद अलाम, संजय प्रसाद, मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद रब्बानी, गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद अशरफ वगैरह मौजूद थे।