महात्मा गांधी की कही वे 10 बातें जिन्होंने लोगों को आजादी का दीवाना बना दिया

962
नई दिल्ली: आज महात्मा गांधी का जन्मदिन है. महात्मा गांधी का देश की आजादी में कितना योगदान है, इस पर किसी को कोई संदेह नहीं. गांधी जी की तारीफ करने वाले और कुछ विरोधी भी इस बात को मानते हैं कि देश में आजादी ललख के लिए आम लोगों को जोड़ने का जो काम गांधी जी ने किया वह कोई और नहीं कर पाया. देश में आम जनमानस पर जितना गांधी जी का असर हुआ और जितना आम आदमी से गांधी जी ने संवाद किया शायद उतना देश के समकालीन आजादी के दीवानों में किसी और में नहीं दिखता. आजादी के लिए गिने-चुने पढ़े-लिखे लोगों से आम लोगों का आंदोलन बनाने का श्रेय गांधी जी से कोई और नहीं छीन सकता. यह सब गांधी जी ने अपनी बातों से किया. उनकी कही बातें आम भाषा में आम लोगों के लिए होती थीं और लोगों पर इसका सीधा असर पड़ा. आज उनकी कही 10 बातें याद आईं.
गांधी जी की कही 10 बातें
  1. कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते. क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है.
  2. कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसा सीखो जिससे कि तुम हमेशा के जीने वाले हो.
  3. एक आंख के बदले आंख ही पूरी दुनिया को अंधा बना कर समाप्त होता है.
  4. पहले वह आपकी उपेक्षा करेंगे, उसके बाद आपपे हसंगे, उसके बाद आपसे लड़ाई करेंगे, उसके बाद आप जीत जायेंगे.
  5. व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं, उसके चरित्र से होती है.
  6. आजादी का कोई मतलब नहीं, अगर इसमें गलती करने की आजादी शामिल न हो.
  7. हो सकता है हम ठोकर खाकर गिर पड़ें पर हम उठ सकते हैं; लड़ाई से भागने से तो इतना अच्छा ही है.
  8. खुशियां तभी हैं जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.
  9. आपको इंसानियत पर कभी भी भरोसा नहीं तोड़ना चाहिए क्योंकि इस दुनिया में इंसानियत एक ऐसा समुद्र है जहां अगर कुछ बूंदें गंदी हो भी जाएं तो भी समुद्र गंदा.
  10. अपने आपको को जीवन में ढूंढ़ना है तो लोगों की मदद में खो जाओ.