मांझी और AIMIM के गठबंधन से मधुबनी AIMIM में खुशी की लहर

505

मधुबनी बिस्फी से AIMIM के युवा सोशल मीडिया इंचार्ज वकार अहमद ने खुशी का इजहार करते हुए यह कहां के जिस तरीक़े से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने AIMIM से गठबंधन कर बिहार में मजलिस के साथ विधानसभा चुनाव लरने का फैसला किया है वह सराहनीय है, और बिहार में जरुरत है तीसरे मोर्चे की, जो बिहार में विकास के साथ साथ रोज़गार भी पैदा कर सके।

साथ ही मांझी और AIMIM के गठबंधन के ऐलान के बाद बिस्फी AIMIM के कायर्कर्ता में खुशी की लहर है। मैं आपको बतादुं श्री जितन राम मांझी मजलिस के साथ मिलकर पूरे बिहार मे चुनाव लडेंगे। AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम, आदिल हसन आजाद और जितन राम मांझी के बीच बात-चीत हुई है, जिसमें जीतन राम मांझी ने पूरे बिहार में के साथ चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।