माकपा में शामिल हुए प्रो हरिनारायण साहू।

526

 

दिनांक 21 अप्रैल 2022 को मधुबनी जिला अंतर्गत बिस्फी प्रखंड के औंसी निवासी प्रो हरिनारायण साहू ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला महासचिव पद को छोर माकपा का दामन थाम लिया है। माकपा के जिला मंत्री मनोज कुमार यादव , बाबू लाल महतो , ललित कुशवाहा के समक्ष उन्होंने ने माकपा की सदस्यता ग्रहण किया। माकपा ज्वाइन करते ही हरी नारायण ने कहा की देश में कम्युनिस्ट ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीब , मज़दूर , दलित , अल्पसंखयक एवं कमज़ोर वर्ग के लोगों के लिए उथ्थान का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा के मैं यह विश्वाश दिलाता हूँ के कतार के अंतिम पंक्ति में खरे व्यक्ति के उथ्थान के लिए मैं हमेशा माकपा के साथ खरा रहूँगा।