मुम्बई महानगरपालिका के अस्पतालों में सबसे अधिक हैं मनोरोगी

466

नई दिल्ली: मुम्बई के महानगरपालिका स्वास्थ्य केंद्रों में सबसे अधिक संख्या में मनोरोगी भर्ती कराये गए जिसके बाद उच्च रक्त चाप और मधुमेह के रोगियों का नंबर आता है. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका की यह रिपोर्ट उसके स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराए गए मरीजों पर पिछले दो सालों के दौरान उनके रोगों के प्रकार और रुग्णता पैटर्न को लेकर किए गए अध्ययन पर आधारित है. रिपोर्ट के अनुसार इन अस्पतालों में भर्ती कराए गए मरीजों में 31 फीसद मनोरोगी हैं. उसके बाद उच्च रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों की संख्या आती है.

ऐसे रोगी 23 फीसद है. इन अस्पतालों में कुत्ता या अन्य जानवरों के डंक के शिकार मरीज 9.95 फीसद हैं. बाकी डेंगू , अस्थमा , मलेरिया और अन्य रोगों के रोगी हैं. महानगरपालिका आयुक्त अजय मेहता के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह अध्ययन किया. यह अध्ययन अक्तूबर , 2015 से सितंबर 2017 के दौरान किया गया है.