मोहर्रम में हिन्दू धर्म के पुरुषों और महिलाएं ने हिस्सा लेकर भाईचारे का मिसाल पेश किया.

1608

समस्तीपुर/ रोसड़ा : रविवार की देर रात तक होता रहा ताजियों का मिलान. ताजिया मिलान में जहां हिन्दू धर्म के पुरुषों ने हिस्सा लेकर भाईचारे का मिसाल पेश किया. वहीँ हिन्दू धर्म की काफी महिलाओं ने ताजिया की पूजाकर ईश्वर और अल्लाह के एक होने का समाज को संदेश दिया. आपसी सहयोग के साथ शांतिपूर्ण ढंग से ताजिया जुलूस पूरे क्षेत्र में निकाली गयी.

ताजिया जुलूस में होने वाले करतब और आतिशबाजी देखते ही बनती थी. कोई भाला तो कोई लाठी और कोई तलवार आदि लेकर खतरनाक करतब दिखा रहा था. नये-नये ढंग के अस्त्र-शस्त्र भी देखने को मिले.

नौजवान लड़कों में इस जुलूस को लेकर काफी उत्साह देखा गया. काफी संख्या में महिलायें भी जुलूस के साथ-साथ चल रही थीं. रविवार की दोपहर बाद से शहर के विभिन्न इमामबाड़ों से जुलूस के साथ में निकाली गयी ताजिया शहर के सिनेमा चौक, अंबेडकर चौक, बड़ी दुर्गा स्थान चौक, पुरानी चौक, गुदरी चौक, महावीर चौक समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर अपना करतब दिखाते हुए खैरा दरगाह के निकट निर्धारित अखाड़ा पर पहुंचा.

वहां सभी अखाड़ों का ताजिया मिलान किया गया. इसके पश्चात सभी ने अपने धर्मगुरु की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र के रहूआ, उदयपुर, एरौत, गोविंदपुर, मोतीपुर, मुरादपुर, भिरहा समेत दर्जनों गांवों में भी ताजिया निकला गया. इस मौके पर प्रशासन और पुलिस के लोग काफी सक्रिय दिखे. एसडीपीओ अजित कुमार व थानाध्यक्ष ने पुलिस व्यवस्था काफी चुस्त बना कर रखी हुई थी. जिसके चलते पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्वक ताजिया मिलान संपन्न हुआ.