मौत पर मलाल, मास्टर बदरुज्जमन रथौस की मृत्यु गांव के लिए अपूर्ण क्षति।

958

तौहीद अली की कलम से:- मौत पर मलाल, बिस्फी प्रखंड के रथौस निवासी मास्टर बदरुज्जमां साहब की अचानक मौत पर उनके परिवार वालों के साथ साथ क्षेत्र में उनके चाहने वालों में एक गम की लहर है। एक शिक्षक एक गुरू, और बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने वाले, अपने बुलंद आवाज और निष्पक्ष होकर अपनी बात कहने वाले मास्टर बदरुज्जमान की मृत्यु रथौस गांव के लिए एक बहुत बरी क्षति है, जिसकी शायद भरपाई न हो पाए। मास्टर साहब की मृत्यु ईद के दिन 14 मई 2021 को लगभग 7 बजे शाम में अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई। दिनांक 15 मई 2021 को बाद नमाज असर जनाजे की नमाज अदा की गई, अल्लाह (भगवान) उनकी आत्मा को शांति दे, आखरत में बुलंद दर्जा आता फरमाए। और इस दुख की घड़ी में परिवार वालों को सब्र व जमील आता फरमाए।