युवा स्वाभिमान पार्टी के बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष ने पटना साहिब में किया मास्क साबुन वितरण, सरकार पर लगाया आरोप

589

बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज युवा स्वाभिमान पार्टी के बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष सह संस्थापक जनहित चैरिटेबल ट्रस्ट, योगेश शुक्ला योगी ने जनहित चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सवभिमान पार्टी के बैनर तले झोपड़ी में गरीबों को कोरोना से बचाव के लिए जारूकता अभियान चलाते हुए उनके बीच मास्क एवं साबुन का मुफ्त में वितरण किया गया। जिसका नेतृत्व करते हुए प्रदेश युवा अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि बिहार में जिस कदर कोरोना महामारी फ़ैल रही है इससे लगता है कि बिहार सरकार इस पर काबू पाने में पूरी तरह से असफल है। इतनी तादाद में मरीजों कि संख्या बढ़ रही है और सरकार के पास ना ही उतने बेड है और ना ही अस्पताल और ना ही उचित चिकित्सीय व्यवस्था। आगे यही हालात रही तो समाज के निचले पायदान पर रहने वाले गरीब गुरबों पर भी इसका असर स्तर पार होते देर नहीं लगेगा। भगवान ना करे कि ऐसा हो, यदि ऐसा हुआ तो अनर्थ हो जायेगा। इस महामारी से बचाव हेतु आज जनहित चैरिटेबल ट्रस्ट ने इन गरीब भाई बहनों के बीच आकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क एवं साबुन का वितरण किया। साथ ही इससे बचने का तरीका सिखाते हुए जागरूक कर रही है।  
वहीं कार्यक्रम में सिरकत करते हुए प्रदेश युवा अध्यक्ष योगेश शुक्ला योगी ने कहा कि नीतीश सरकार के पास इस वैश्विक महामारी से बचाने हेतु इन शोषित दलित, गरीब गुरबों के लिए ना कोई दर्द है और ना ही स्वास्थ्य व्यवस्था। 
कार्यक्रम में प्रदेश युवा उपाध्यक्ष पंकज कुमार, आरती देवी, पटना जिला से पंकज कुमार, सन्नी कुमार कुम्हरार युवा संयोजक, अमित कुमार युवा प्रभारी कुम्हरार, प्रियंका कुमारी, बैजनाथ सिंह सहित अनेकों कार्यकर्त्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जागरूकता अभियान में भाग लिया।