यूपी के 34 जिलों में अस्थाई जेलें बनीं तबलीगी जमातियों का नया ठिकाना, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

486

उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में बनाई गई अस्थाई जेलें क्वारंटाइन अवधि पूरी करने वाले तबलीगी जमात से जुड़े लोगों का नया ठिकाना बन गई हैं। इन जेलों में अब तक 156 विदेशियों समेत 288 लोगों को निरुद्ध किया जा चुका है। इसके अलावा इनमें पुलिस व स्वास्थ्य टीम पर हमले के आरोपी भी निरुद्ध किए गए हैं। इस बीच प्रदेश में छिपे जमातियों और रोहिंग्या शरणार्थियों की तलाश अब भी जारी है। पिछले चार दिनों में और 150 जमातियों को ढूंढ निकाला गया है।

अस्थाई जेलें लखनऊ, बिजनौर, जौनपुर, सुलतानपुर, सहारनपुर, भदोही, बुलंदशहर, प्रयागराज, सीतापुर, मुरादाबाद, वाराणसी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, वाराणसी, गाजियाबाद, कानपुर नगर, मिर्जापुर, आगरा, मथुरा, सोनभद्र, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फतेहपुर, प्रतापगढ़, हमीरपुर, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, बहराइच, मेरठ, बागपत, पीलीभीत, कन्नौज व बांदा में बनाई गई हैं।

विदेशी जमाती फिलहाल लखनऊ, बिजनौर, जौनपुर, सुलतानपुर, सहारनपुर, भदोही, बुलंशहर, प्रयागराज व सीतापुर की अस्थाई जेलों में रखे गए हैं। विदेशी जमाती किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, नेपाल, सूडान, थाईलैंड, मलेशिया, सऊदी अरब, फ्रांस, फिलीस्तीन, सीरिया, माली व मोरक्को आदि देशों के हैं। अस्थाई जेलों में क्रमश: ऐसे सभी जमातियों को निरुद्ध किया जाना है, जिनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं और वे क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं।

इन्हीं जेलों में उनसे पुलिस पूछताछ भी करेगी। जो जमाती कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, वे फिलहाल अस्पतालों में हैं। प्रदेश पुलिस ने तबलीगी जमात के दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए मरकज में शामिल होने वाले 2812 भारतीयों और 325 विदेशियों को पहले ही चिह्नित कर चुकी थी। विदेशी नागरिकों में 66 नेपाल के थे। शेष 259 विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। कुल 2812 भारतीय जमातियों में से 2539 को क्वारंटाइन किया गया है, जबकि जमात से जुड़े सभी 325 विदेशी नागरिकों को क्वारंटीन किया गया है। पिछले चार दिनों में और 150 जमातियों को ढूंढ लिया है।

रोहिंग्या की भी हो रही तलाश
डीजीपी मुख्यालय के आदेश पर अलीगढ़, मथुरा, कानपुर नगर, मेरठ, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर व गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले में हिंग्या शरणार्थियों की तलाश हो रही है। इन 8 जिलों में 369 रोहिंग्या शरणार्थियों के मौजूद होने की सूचना है। इन शरणार्थियों के तबलीगी जमात से जुड़े होने की संभावना को देखते हुए उनकी कोविड-19 जांच कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।