यूपी के इस रूट पर दो महीने का मेगा ब्लॉक, सियालदह समेत 35 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

414

दानापुर रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो महीने तक गाड़ियों का संचालन प्रभावित होगा। अमरनाथ, मालदा डाउन, सियालदाह समेत 30-35 गाड़ियां कैंसिल रहेंगी। जबकि काफी गाड़ियां आंशिक चलाई जाएंगी। आधी दूरी तक ही चलेंगी। कुछ गाड़ियों के रूट बदले जाएंगे। ब्लॉक के संबंध में रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए गए हैं। संबंधित स्टेशन मास्टर के यहां ब्लॉक का आदेश पत्र पहुंच गया है।

रेलवे के मुताबिक, दानापुर रेल मंडल के किऊल रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग और इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। ब्लॉक 23 फरवरी से दो अप्रैल तक रहेगा। बरेली होकर जाने वाली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 15 मार्च से एक अप्रैल तक कैंसिल रहेगी। भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 19, 26 मार्च और दो अप्रैल को कैंसिल रहेगी। हमसफर एक्सप्रेस 24 मार्च से 31 मार्च तक नहीं चलेगी। सियालदाह एक्सप्रेस भी 16 मार्च से कैंसिल रहेगी। अकाल तख्त 12 गाड़ियों को बदले हुए समय पर चलाया जाएगा। स्टेशन मास्टर का कहना है, दानापुर मंडल में ब्लॉक के चलते करीब 65 गाड़ियां प्रभावित होंगी। मार्च में काफी गाड़ियां कैंसिल रहेंगी। कुछ को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।