यूपी में आठ जिले कोरोना मुक्त, बिहार-झारखंड, उत्तराखंड और दिल्ली का जानिए हाल

268

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के नए संक्रमणों के मामले में अब तक की सर्वाधिक 1540 रोगियों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 40 मौत भी दर्ज की गई हैं। राहत की बात यह है कि 2,842 लोग उपचार के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

आइये जानते हैं प्रमुख राज्यों में काेरोना का हाल :

यूपी में आठ जिले कोरोना मुक्त

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 1176 मरीज़ सामने आ चुके हैं। इनमें से 129 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। इनमें से 1030 एक्टिव केस हैं । इस तरह रविवार को जहां 1100 मामले पॉजिटिव पाए गए थे, वह सोमवार को बढ़कर 1176 हो गए हैं। इस तरह 76 नए मामले सामने आए हैं। एटा और सुलतानपुर से मामले आने के बाद अब तक कुल कोरोना वायरस से संक्रमित ज़िलों की संख्या 52 पहुंच चुकी है। 8 ज़िले ऐसे हैं, वहां जो कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। इनमें पीलीभीत, हाथरस, लखीमपुर, प्रयागराज, महराजगंज, बरेली, शाहजहांपुर और बाराबंकी हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को लखनऊ अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया अब तक 32 हजार से ज़्यादा कोरोना वायरस के नमूने लिए जा चुके हैं।

उत्तराखंड में दो मरीजों को कोरोना, 7 को घर भेजा
देहरादून के दो और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि सोमवार को राज्य के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती 7 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद घर भेज दिया गया। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 46 पहुंच गई। इसमें आधे से अधिक 24 मरीज अकेले देहरादून जिले के हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि सोमवार को 109 सैंपल की रिपोर्ट में से 107 नेगेटिव आए। जिन दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वह दोनों देहरादून की आजाद कॉलोनी के रहने वाले हैं। पंत ने बताया कि, सोमवार को दून अस्पताल से दो, नैनीताल से दो और उधम सिंह नगर से 3 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 18 मरीज अब डिस्चार्ज हो चुके हैं। उधर, सोमवार को कुल 333 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

बिहार में चार नए कोरोना मरीज मिले
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार नए मरीजों की पहचान की गई। इससे बिहार में कोरोना मृजोंनकी संख्या बढ़कर 97 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात तीन कोरोना मरीजों की पहचान की गई। ये मरीज मुंगेर जिले के जमालपुर के रहने वाले हैं। जिनकी उम्र 30 साल, 36 साल और 52 साल है। ये सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। जबकि सोमवार को नालंदा निवासी एक महिला मरीज की पहचान की गई। इसकी उम्र 22 वर्ष है।

झारखंड में केवल एक संक्रमित मिला
रांची। रांची के बाद रेड जोन में शामिल बोकारो में छह दिन बाद फिर सोमवार को एक नया मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि गोमिया प्रखंड के साड़म गांव का एक 40 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सोमवार को मिले मरीज के साथ ही बोकारो में कोरोना पॉजिटिव की संख्या दस हो गई है। जबकि राज्य में अब तक 42 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से दो की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने झारखंड को 4800 रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट उपलब्ध करा दिया है। फिलहाल इससे रेड जोन के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में जांच की जाएगी।

दिल्ली में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर हफ्तेभर में सात गुना बढ़ी
दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के संक्रमण से उबरने वालों की दर दो से बढ़कर 14 फीसदी हो गई है। दिल्ली में सप्ताह भर में ही 263 लोग इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। वहीं, देश में एक सप्ताह पहले तक कोरोना से ठीक हुए लोगों की दर नौ फीसदी थी, जो एक सप्ताह में बढ़कर 14 फीसदी हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 12 अप्रैल तक कोरोना संक्रमण से पीड़ित दो फीसदी लोग ही ठीक हो पाए थे। दिल्ली में एक सप्ताह पहले कोरोना के 1154 मामले सामने आए थे, जिनमें से 27 लोग ही ठीक हो पाए थे। एक सप्ताह बाद 19 अप्रैल तक कोरोना के कुल 2003 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 290 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में एक सप्ताह में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर दो से बढ़कर 14.47 फीसदी तक हो गई है।