यूपी: योगी के मंत्री बोले- अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा, सुप्रीम कोर्ट हमारा है

435

लखनऊ: एक तरफ जहां राम मंदिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद को लेकर लगातार सुनावाई चल रही है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता मुकुट बिहारी वर्मा ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर बनकर रहेगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट हमारा है.

वहीं प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ में अयोध्या भूमि विवाद में रोज़ाना की जा रही सुनवाई शुरू हो गई है. आज यानी गुरुवार को सुनवाई का 22वां दिन है.