रामगंगा जिला के गठन हेतु मुख्यमंत्री को सौपें जाएंगे 5000 हस्ताक्षर :-

826

Ramgangajilla साथियों पिछले पाँच माह से विकासखंड चौखुटियाँ, स्याल्दे, द्वाराहाट, सल्ट व भिकियासैण में प्रस्तावित जनपद रानीखेत के खिलाफ एवं रामगंगा जिला निर्माण के समर्थन में बड़े पैमाने पर चले हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत 5000 से भी अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर किये हैं | इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों के मोहरयुक्त हस्ताक्षर भी लिये गये हैं | इस दौरान रामगंगा जिला अभियान के कार्यकर्ताओं द्वारा गाँव गाँव में जाकर ग्रामीणों के हस्ताक्षर लिये गये | साथ ही इन क्षेत्रों में 50 से भी अधिक छोटी बड़ी बैठके की गई | सबसे बड़ी बात यह रही कि चुनाव के शोरगुल मे भी अभियान के कर्मठ साथियों द्वारा गाँव गाँव में जाकर हस्ताक्षर करवाये गए |
इस दौरान उपरोक्त विकासखंडो को मनमाने तरीके से प्रस्तावित जनपद रानीखेत में शामिल करने की प्रशासन की योजना के खिलाफ एवं रामगंगा जिला की अनदेखी करने को लेकर जनता में शासन प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी और तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली |

” साथियों आप लोगों के समक्ष यह महत्वपूर्ण तथ्य पेश किया जा रहा है कि गढ़वाल कमिश्नर की अध्यक्षता में गठित जिला पुनर्गठन समिति ने वर्ष 2015 में नये जिलो के गठन के लिये पूर्व निर्धारित मानकों में जो संशोधन किये है | उसके अनुसार किसी भी नये जिले के गठन हेतु 3 ब्लॉक, 3 तहसील, 3 थाने, 1.5-2 लाख जनसंख्या, 1000 वर्ग किमी क्षेत्रफल एवं 50 से अधिक लेखपाल होना जरूरी है | इसके अनुसार रामगंगा जिला का निर्माण संभव है अर्थात यह मानको पर खरा उतरता है क्योंकि जनता द्वारा प्रस्तावित रामगंगा जिले में 50 से अधिक लेखपाल, 2 लाख से अधिक जनसंख्या, 1000 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्रफल, 3 से अधिक ब्लॉक, तहसील व थाने मौजूद है | ”

साथियों शीघ्र ही शिष्टमंडल द्वारा देहरादून में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर उनको हस्ताक्षर की प्रतियां सौपीं जाएगी एवं मुख्यमंत्री जी को रामगंगा जिला निर्माण के प्रति जनभावनाओं से अवगत कराया जाएगा | रामगंगा जिला निर्माण हेतु संघर्ष जारी रहेगा और अपनी इस माँग के लिये जनता हर प्रकार का बलिदान देने को तैयार है |
पहाड़ की गरीब जनता की आवाज को बुलंद तरीके से शासन प्रशासन और पूरी देश दुनिया के सम्मुख रखने के लिये मैं हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, उत्तर उजाला, राष्ट्रीय सहारा और अमर उजाला के पत्रकार बंधुओ श्री बृजेश तिवारी, श्री राजेश तिवारी, श्री मानू अग्रवाल, श्री उमराव सिंह, श्री चंद्रा दत्त, श्री चंद्रशेखर सनवाल एवं श्री बी पी रिखाड़ी जी का समस्त जनता की ओर से अपने ह्रदय की गहराईयों से बहुत बहुत हार्दिक अभिनंदन व्यक्त करता हूँ |
साथ ही हस्ताक्षर अभियान के दौरान गाँव गाँव में जाकर आम जनता के हस्ताक्षर कराने वाले साथियों – मोहन राम, भुवन कुमार, महेश नेगी, लीला बिष्ट, श्याम सिंह, गोपाल पहाड़िया, डॉ किशोर सत्ती, मोहन कांडपाल, मधुबाला कांडपाल, हेमा नेगी, लीला रावत, नरेश राम, किशन सिंह रावत, गंगासिंह तड़ियाल, महेंद्र सिंह, आनंद सिंह, विजय आर्या, दिनेश, रमेश तड़ियाल, रविंद्र सिंह, प्रमोद गोस्वामी, शंकर मठपाल, पदम सिंह, देवेंद्र बिष्ट, रमेश राम, भोले शंकर, नवीन, संग्राम सिंह, अशोक तिवारी, कांता रावत, हेमा देवतला, सुरेंद्र सिंह, जे के बॉस, सतीश शर्मा, राकेश बिष्ट, नीरज बिष्ट, शंकर सिंह, महेंद्र सिंह, बालम सिंह, भगत सिंह, प्रकाश राम, बी डी छिमवाल, चित्रा पंत, तारादत्त शर्मा, सुनील घुघत्याल, राजू गुजरगढ़ी आदि साथियों का अपने ह्रदय की गहराईयों से बहुत बहुत धन्यवाद व्यक्त करता हूँ | जिनके अथक प्रयासों के कारण 5000 से भी अधिक लोगों के हस्ताक्षर संभव हो पाये |