रामनाथ कोविंद के शपथग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार

446

पटना: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार नए निर्वाचित राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्‍सा ले स‍कते हैं. गौरतलब है नीतीश कुमार ने विपक्ष से अलग रुख अपनाते हुए एनडीए के उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया था. ऐसा पहली बार हुआ है जब को राजभवन से राष्‍ट्रपति भवन पहुंचा है. फिलहाल सूत्र इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि नीतीश कुमार 25 जुलाई को कोविंद के शपथग्रहण समारोह में हिस्‍सा ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि खुद कोविंद ने नीतीश को फोन कर शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है.

इससे पहले गुरुवार को नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद के देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नीतीश ने भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर कोविंद को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश ने बिहार के महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस और राजद से अलग रामनाथ कोविंद का उनके व्यक्तिव तथा प्रदेश के राज्यपाल के रूप में किए गए बेहतर कार्य को लेकर समर्थन किया था. कांग्रेस और राजद ने राष्ट्रपति पद के लिए हुए इस चुनाव में विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन किया था.