राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे वैष्णो देवी, परिवार के साथ किए देवी के दर्शन

640

राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे वैष्णो देवी, परिवार के साथ किए देवी के दर्शन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कोविंद ने देश के लोगों की प्रगति एवं समृद्धि की प्रार्थना की.

राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी एवं देश की प्रथम महिला सविता कोविंद , राज्यपाल एन एन वोहरा और उप – मुख्यमंत्री निर्मल सिंह भी थे. अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ने मंदिर परिसर की सैर की, सुविधाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं से मुलाकात की.

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष का भी पद संभालने वाले राज्यपाल वोहरा ने राष्ट्रपति को श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर बुनियादी ढांचे के विस्तार से भी अवगत कराया.