राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी का प्रचंड सरकार से इस्तीफा

450

काठमांडू, प्रेट्र। नेपाल की राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी नेपाल में प्रचंड नीत गठबंधन सरकार से बाहर हो गई है। पार्टी ने एक दिन पहले सोमवार को ही देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया था।

इसके विरोध में गठबंधन से बाहर होने की घोषणा की थी।पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी की दूसरे दौर की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष कमल थापा ने सोमवार को कहा था कि पार्टी की नजर में महाभियोग अपरिपक्व है। उनकी पार्टी इसके विरोध में सरकार से बाहर आएगी।पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य राजाराम श्रेष्ठ ने कहा कि मंगलवार को औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री प्रचंड को गठबंधन सरकार से बाहर आने संबंधी फैसले से अवगत कराया गया।

कबीना स्तर के चार और एक राज्यमंत्री ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री को इस्तीफा सौंपा है।राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के इस्तीफे बाद भी प्रचंड की सरकार पर कोई खतरा नहीं है। 593 सदस्यीय संसद में अभी भी उन्हें साधारण बहुमत हासिल है। गठबंधन सरकार में 37 सदस्यों के साथ यह चौथी बड़ी पार्टी थी।-