राहुल पर अमित शाह का पलटवार, ‘कांग्रेस लोकतंत्र का नहीं, वंशवाद का शासन चाहती है’

588

राहुल पर अमित शाह का पलटवार, ‘कांग्रेस लोकतंत्र का नहीं, वंशवाद का शासन चाहती है’

संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत करते वक्त राहुल गांधी की ओर से बीजेपी और मोदी सरकार पर हमले के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर पलटवार किया. अमित शाह ने कहा कि अगर ऐसी कोई पार्टी है, जिसने हमारे संविधान की भावना को नष्ट किया है, तो यह कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस लोकतंत्र का शासन नहीं चाहती, बल्कि वंशवाद का शासन चाहती है. इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आंदोलन का मजाक बना रहे हैं.

अमित शाह ने कहा कि संविधान ने हमें जो संस्थान दिये हैं, उन्हें कांग्रेस पार्टी के हमले से बचाने की आज की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी ने कोई संस्थान बचाया है. वह सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए चुननाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट और सेना पर हमले कर रही है.

 संविधान को कांग्रेस पार्टी ने बनाया है, राहुल गांधी बार-बार यह बोलकर अंबेडकर को अपमानति करने की परिवार की परंपरा को आगे ले जा रहे हैं. जब अंबेडकर जिंदा थे, तब गांधी-नेहरू परिवार ने उन्हें अपमानित किया और अब उन्हें और नीचा दिखा रही है. यह काफी शर्मनाक है.