रोसड़ा के लक्ष्मण को खादी ग्रामउद्द्योग द्धारा किया गया सम्मानित

715

रोसड़ा स्थानिए मिनजुर्न एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं एजुकेशन वर्ल्ड के संचालक लक्ष्मण कुमार सिंह को खादी ग्रामउद्योग आयोग भारत सरकार के सदस्या डॉ संगीता कुमारी ने बेगूसराय में आयोजित राज्य अस्तरीय खादी ग्रामउद्द्योग महोत्सव के अवसर पर पाग व चादर प्रदान कर सम्मानित किया यह जानकारी देते हुए श्री लक्ष्मण कुमार सिंह ने बताया कि वे सम्मान पाकर गौरववंवित है वे अपने पिता स्व अर्जुन प्रसाद सिंह के बताये अनुसार गाँधी चौक स्थित गाँधी स्मारक के साफ सफाई का पूरा ख़्याल रखते हैं।

badaltahindustan.com/

समाज में अपने सोसाइटी के माध्यम से शिक्षा के लिए लोगों को जागरूक भी करते हैं महिला सशक्तिकरण के लिए समाज की बेटियों को शिक्षा दिलाने केलिए आवश्यक पुस्तक भी संस्थान की ओर से उपलब्ध करवाते हैं। जो लोग पेड़ लगा कर नियमित पानी देना भूल जाते हैं उस पेड़ में पानी देने का काम भी लक्ष्मण करते रहते हैं। बताया कि इन्हीं सामाजिक कार्य को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया है।