रोसड़ा‬, विभूतिपुर में ट्रेन की चपेट में आने से व्यवसायी की मौत

527

विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिघियाघाट स्थित रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन की चपेट में आने से सब्जी व्यवसायी की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गढ़पुरा निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र पवन महतो (45) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि बुधवार की सुबह सब्जी व्यवसायी स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या सात पर ट्रेन संख्या 75286 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर में सब्जी की गठिया लोड कर रहे थे। इसी बीच गाड़ी चल पड़ी। वे ट्रेन में फंस गए और घसीटा कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर काफी संख्या में यात्री जुट गए। यात्रियों ने जीआरपी थाने में सूचना दी। घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे एएसआइ जितेंद्र कुमार मंडल ने एंबुलेंस बुलाकर जख्मी को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के क्रम में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी इंदू देवी और पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल है।