रोहेन्गीया कैम्प में लगा दन्त चिकित्सा शिविर

662

फरहाना रहमान मेमोरीयल ट्रस्ट और क्लीग फौनडेशन के तत्वधान मे आज कालिंदी कुँज के निकट रोहेन्गीया रिफ्यूजी कैम्प मे एक दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिस में लगभग 100 लोगों के दांत की जाँच लाइफ लौंग डेंटल क्लिनिक के डायरेक्टरों कि टीम के द्वारा की गई
इस अवसर पर मुफ्त दवाई भी दी गई


फरहाना रहमान ट्रस्ट के चेयरमैन शफीउर रहमान ने कहा कि हमारी ट्रस्ट बिहार में पिछले दो सालों से मैडीकल शिविर का आयोजन जगह जगह करती आ रही है और अब दिल्ली में भी जगह जगह मैडीकल शिविर लगाने कि योजना है वहीं कलीग फौन्डेशन के अध्यक्ष खलीक़ुर रहमान ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि स्वस्थ समाज का मैं निर्माण करने में अपनी भूमिका निभाऊँ

इस अवसर पर लाइफ लौंग डेन्टल क्लिनिक के डा मोहम्मद राफे, डा़ अस्लम और आदित्य कुमार मौजूद रहे वहीं समाज सवी जहां शम्स निजामी, मोहम्मद मुस्लिम, सादीक़ अयूब आदी ने मुख्य भूमिका निभाई