लखनऊ में गिरफ्तार छात्रों के विरोध में दरभंगा के वामपंथी छात्र गिरफ्तार

560

योगी के खिलाफ दरभंगा में वामपंथी छात्र संगठन Aisf, Aisa ने किया विरोध प्रदर्शन |सहारणपुर में हुई हिंसा के जिम्मेदार को सजा देने और लखनऊ के गिरफ्तार छात्र को जल्द रिहा करने के मांग को लेकर काला झंडा दिखाने के प्रयास में गिरफ्तार |योगी आदित्यनाथ के दरभंगा आने पर सारे वाम संगठन ने मिलके उनका विरोध किया। हिरासत में लिए गए आमिर कैफ,पूर्व मानू अध्यक्ष आकिब नज़र,सनाउल्लाह ,शाहनवाज़,शशिरंजन ,कुमार पंकज,विशाल मांझी इत्यादि