लखनऊ में पीएम आवास योजना के रजिस्ट्रेशन के नाम ठगी

520

लखनऊ में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के रजिस्ट्रेशन के नाम पर बड़ी ठगी का मामला समाने आया है। ठग ने एटीएम कार्ड के 25 रुपया जमा कराने के बाद उनके कार्ड का क्लोन हासिल कर लिया।

लखनऊ (जेएनएन)। भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के रजिस्ट्रेशन के नाम पर बड़ी ठगी का मामला समाने आया है। रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से ठग ने एटीएम कार्ड के 25 रुपया जमा कराने के बाद उनके कार्ड का क्लोन हासिल कर लिया। इसके बाद सिर्फ 25 रूपये में फ्लैट बुक कराने का झांसा देकर कार्ड स्वैप कराकर लाखों का चूना लगा दिया। लखनऊ से लाखों की ठगी करने के बाद जालसाज फरार हैं।
लखनऊ के कपूरथला में नावेल्टी सिनेमा अलीगंज के पास प्रधानमंत्री आवास योजना में रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करके पैसा निकालने का मामला सामने आया है। आज इस बाबत अलीगंज थाने में कई लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन सभी धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों का कहना है कि 12 से 14 अप्रैल की दोपहर तक सड़क के किनारे कनौपी लगाकर मोहित गुप्ता नाम के व्यक्ति ने लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बुक कराने के नाम पर 25-25 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस मांगी। उसने कहा कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के तहत यह 25 रुपए वह एटीएम कार्ड के माध्यम से ही लेगा।
इसके बाद लोगों ने आवास बुक कराने के नाम पर 25 रुपए अपने कार्ड से दिए लेकिन वो पैसा उनके एकाउंट से नहीं कटा। इस बात पर कैम्प लगाए हुए मोहित ने लोगों से कहा कि कभी कभी मैजेस आने में देर हो जाती है। सभी लोग उसकी बात से आश्वसत हो गए क्योंकि उसने अपना आई कार्ड भी लोगों को दिखाया। इन सभी को उसने प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भी भर कर दिया।
सड़क किनारे लगे कैम्प में 40-45 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। रजिस्ट्रेशन कराने वाले अधिकतर लोग कपूरथला के दुकानदार और सहारा इंडिया में काम करने वाले कर्मचारी है। लोगों को धोखाधड़ी का पता तब चला जब कल रात में उनके मोबाइल फोन पर पैसे निकलने के संदेश आने शुरू हुए। नोएडा के अलग-अलग स्थान केएटीएम से यह मैजेस आया कि आपके एकाउंट से पैसे निकाले गए है। देवेंद्र कुमार के एकाउंट से 24,500 रुपए निकले। जो तीन बार में निकाले गए।
सहारा में काम करने वाले गिरीश चंद्र शुक्ल के एकाउंट से चार हजार निकाले। गिरीश ने बताया कि उनके एकाउंट में 4458 रुपए ही थे। प्रगति बाजार के दुकानदार शाहिद के एकाउंट से 8500, रिंकू के एकाउंट से नौ हजार, संजय पांडेय के एकाउंट से 2500, राहुल पांडेय के एकाउंट से छह हजार, सोनी शुक्ला के एकाउंट से चार हजार, राकेश त्रिपाठी के एकाउंट से दो हजार इसके अलावा भी कई लोगों के एकाउंट से पैसा निकला गया है और लोग धीरे-धीरे थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए आ रहे है।
थानाध्यक्ष अलीगंज एके सिंह ने बताया कि इस मामले में साइबर टीम को लगाया गया है जो मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि लगता है कि यह मामला एटीएम कार्ड के क्लोन बनाने का है। कैम्प लगाकर उन्होंने पहले लोगों के कार्ड स्विप करके उसके क्लोन एकत्र कर लिए इसीलिए उन्होंने किसी से भी 25 रुपए नहीं लिए। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से ठगी करने वालों के फुटेज तलाशे जा रहे है और पता चला है कि यह मिल भी गए है।